• X

    जानिए सरगी की थाली में क्यों रखी जाती हैं ये चीजें

    सुहागिनों का खास त्योहार है करवा चौथ. सूर्योदय से पहले यानी लगभग 4-5 बजे सास अपनी बहू को सरगी देती हैं. आइए जानते हैं कि सरगी में रखे जाने वाली चीजों का क्या महत्व है.

    सुहागिनों का खास त्योहार है करवा चौथ. इस दिन सभी विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र और सौभाग्य की कामना करती हैं. सूर्योदय से पहले यानी लगभग 4-5 बजे सास अपनी बहू को सरगी देती है.
    सरगी एक तरह से सास और बहू के रिश्ते की बहुत प्यारी कड़ी होती है. सरगी के साथ ही सास अपनी बहू भरपूर आशीर्वाद भी देती है जिससे बहू अपना ये व्रत अच्छे से पूरा कर सके. आइए जानते हैं कि सरगी में रखे जाने वाली चीजों का क्या महत्व है.

    फ्रूट्स
    फ्रूट्स में भरपूर मात्रा में पानी होता है. जैसा कि करवा चौथ में निर्जला व्रत रखा जाता है, तो सरगी में खाए गए फल दिनभर शरीर को हाइड्रेट रखेंगे.

    ड्राई फ्रूट्स
    ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम , काजू, पिस्ता आदि खाने से न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं जो ताकत देते हैं.

    मिठाइयां
    मिठाई को तो शुभ माना ही जाता है. मीठे से दिन की शुरूआत करना दिल और दिमाग को पवित्र बनाए रखता है. इस दिन फेनी भी खास तौर पर बनाई जाती है.

    पका हुआ खाना
    मठरी , पूरी, सब्जी और हलवा भी सास द्वारा बहू को सरगी में दिया जाता है ताकि दिनभर पेट भरा सा रहे. खाना ज्यादा हेवी नहीं बनाया जाता है क्योंकि सुबह-सुबह इतना सारा खाने से अपच की शिकायत भी हो सकती है.

     

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए