• X

    ये हैं कद्दू के बीज खाने के फायदे

    कद्दू की सब्जी खाते हैं, अच्छी बात है. यदि आप इसके बीज को भूनकर खाएंगे तो फायदा ही फायदा होगा. इसके बीज में मिलने वाले मैग्नीशियम, मिनरल्स आंखों के लिए काफी फायदेमंद हैं. जानिए इसके बीज से क्या-क्या लाभ मिल सकता है...

    विधि

    अगर आप कद्दू की सब्जी बनाते समय इसके बीज को अलग निकालकर फेंक देते हैं तो जान लीजिए कि कद्दू के साथ-साथ इसके बीज भी किसी फायदे से कम नहीं है. कद्दू के बीज खाना काफी सेहतमंद होता है.

    - कद्दू के बीज में पाया जाने वाला मैग्निशियम दिल को हेल्दी और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है. यह हार्ट अटैक से भी बचाव करता है.
     (थाइरॉयड से हैं परेशान तो बिल्कुल न खाएं ये चीजें)
    - कद्दू के बीज में भरपूर मात्रा में मिनरल्स और जिंक पाया जाता है.
    - कद्दू के बीज के सेवन से इंसुलिन नियंत्रित रहता है और डायबीटिज का खतरा कम हो जाता है.
    (तो इसलिए जरूरी है अंडे का योक खाना
    )

    - जिंक की कमी पुरुषों में शारीरिक कमजोरी पैदा करती है जिनमें से एक है स्पर्म काउंट का कम होना. रोजाना दो बड़े चम्मच कद्दू के बीज का सेवन इस कमी को खत्म कर सकता है. (वजन बढ़ने की टेंशन कम कर देगा ये पानी)
    - एसिडिटी में भी मददगार है कद्दू का बीज. सब्जी, सूप या सलाद के रूप में आप इसका सेवन कर सकते हैं.
    - कद्दू के बीज में फाइबर भी बहुत होता है जो कब्ज से छुटकारा दिला सकता है.
    - कद्दू के बीज कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कंट्रोल करता है. (ये हैं खाली पेट गर्म पानी पीने के फायदे)
    - स्ट्रेस या डिप्रेशन में दूध के साथ एक से डेढ़ चम्मच कद्दू का बीज खाने से आराम मिलता है. इसके सेवन से तनाव कम होता है, मूड सही रहता है. नींद भी अच्छी आती है.
    (तेजपत्ते में छिपा है कई बीमारियों का इलाज )
    - कद्दू के बीज खाने से पूरे दिन शारीरिक ऊर्जा बरकरार रहती है.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    10


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए