• X

    तो इसलिए जरूरी है तुलसी का पानी पीना

    तुलसी एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधी है जिसे कई बीमारियों में रामबाण माना जाता है. तुलसी के जड़ से लेकर इसके बीज और इसकी पत्तियों तक सभी हिस्से बहुत फायदेमंद होते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स कई हेल्थ प्रॉब्लम से बचाते हैं.

    विधि

    तुलसी एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधी है जिसे कई बीमारियों में रामबाण माना जाता है. तुलसी के जड़ से लेकर इसके बीज और इसकी पत्तियों तक सभी हिस्से बहुत फायदेमंद होते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स कई हेल्थ प्रॉब्लम से बचाते हैं.

    आइए हम बताते हैं तुलसी का पानी पीने के क्या हैं फायदे.

    तुलसी पानी पीने के ये हैं फायदे:
    - तुलसी का पानी जोड़ों के दर्द में मददगार है.
    - तुलसी का पानी पीने से शरीर के टॉक्सिंस दूर होते हैं.
    - तुलसी का पानी एसिडिटी और पेट की प्रॉब्लम भी दूर करता है.
    - इसे पीने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है और डायबिटीज का खतरा भी कम रहता है.

    ऐसे बनाएं तुलसी का पानी:
    - एक गिलास पानी में तुलसी की तीन या चार पत्तियां डालकर रातभर भिगोकर रख दें.
    - सुबह-सुबह पानी को छानकर पी लें.
    - सर्दी और जुकाम वालों को पानी उबालकर हल्का गुनगुना कर पीना चाहिए.
    - आप तुलसी वाले पानी में शहद मिलाकर भी पी सकते हैं.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    8


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 6
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए