• X

    मिट्टी के बर्तन में खाना बनाना है बहुत फायदेमंद, जानें क्यों

    बाकी के बर्तनों की तुलना में मिट्टी के बर्तनों में खाना थोड़ा धीमे बनता है पर खाना जितने धीरे-धीरे पकता है उतना ही पौष्टिक और स्वादिष्ट बनता है. इससे सेहत को पूरा फायदा मिलता है. आइए हम आपको बताते हैं क्या है मिट्टी के बर्तन में खाना बनाने के फायदे.

    विधि

    पुराने समय से ही मिट्टी के बर्तनों में ही खाना पकाया जाता था. मिट्टी के बर्तनों में खाना पकाने से शरीर हर बीमारी से दूर रह सकता है. बाकी के बर्तनों की तुलना में मिट्टी के बर्तनों में खाना थोड़ा धीमे बनता है पर खाना जितने धीरे-धीरे पकता है उतना ही पौष्टिक और स्वादिष्ट बनता है. इससे सेहत को पूरा फायदा मिलता है.

    चावल, बिरयानी, खीर आदि मिट्टी के बर्तनों में ही पकाया जाए तो अच्छा रहता है. इससे इनका स्वाद और भी बेहतर आता है.

    कहा जाता है इंसान के शरीर को रोज 18 प्रकार के सूक्षम पोषक तत्व मिलने चाहिए जो केवल मिट्टी से ही मिलते हैं. इसी वजह से आज भी कर्इ मंदिरों में मिट्टी के बर्तनों में ही प्रसाद बनाया जाता है. आइए हम आपको बताते हैं क्या है मिट्टी के बर्तन में खाना बनाने के फायदे.

    - मिट्टी के बर्तन में बना खाना बाकी के बर्तनों में पके खाने से ज्यादा स्वादिष्ट होता है.
    - मिट्टी के बर्तन में खाना पकाने पर इसके माइक्रो न्यूट्रिएंट्स भी कम नहीं होते हैं.
    - खाना जल्दी खराब भी नहीं होता है.
    - दूध , दही जैसी चीजें मिट्टी के बर्तन में बनाने से इसका स्वाद दोगुना हो जाता है.
    - मिट्टी में मौजूद हर पोषक तत्व की जरूरत इंसान को होती है. इनमें खाना पकाने से स्वास्थ्य को कई गुना ज्यादा लाभ पहुंचता है.
    - इनका इस्तेमाल आप माइक्रोवेव में भी भी कर सकते हैं.
    - इसमें खाना ज्यादा देर तक गरम रहता है इसलिए खाना पकाने के बाद इसे केसरोल में रखने की भी जरूरत नहीं होती है.
    - खाना धीरे पकने की वजह से तेल भी कम डलता है. इससे कोलेस्ट्रोल की मात्रा सही रहती है.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    2


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 3
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए