• X

    मोदी संग 122 साल पुराने होटल में डिनर करेंगी इवांका, ये है मेन्यू

    मंगलवार को इवांका ट्रंप पीएम नरेंद्र मोदी के साथ डिनर करेंगी. यह डिनर हैदराबाद के 122 साल पुराने होटल 'ताज फलकनुमा पैलेस' में होगा. डिनर में इवांका के साथ और भी 100 खास मेहमान मौजूद होंगे. यूं तो इवांका अपनी सेहत को लेकर बहुत जागरूक हैं पर आज रात उन्हें शाही हैदराबादी डिनर परोसा जाएगा. भोजन के दौरान हर मेहमान को खाना परोसने के लिए पर्सनल बटलर भी मौजूद होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ऐसा होगा होटल 'ताज फलकनुमा पैलेस' के शाही डिनर का मेन्यू. 

    विधि

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बेटी, सलाहकार और अमेरिकी टेलीविजन का एक चर्चित चेहरा इवांका ट्रंप मंगलवार को हैदराबाद में हो रहे तीन दिन के वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) में हिस्सा लेने भारत दौरे पहुंच चुकी हैं.

    मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते रिश्तों के बारे में बात की. उन्होंने यह भी कहा है कि भारत और अमेरिका की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा यह सम्मेलन दोनों देशों की बढ़ती आर्थिक एवं सुरक्षा की भागीदारी का प्रतीक है.

    (आप से भी कम और सादा खाना खाते हैं पीएम नरेंद्र मोदी)

    मंगलवार को इवांका ट्रंप पीएम नरेंद्र मोदी के साथ डिनर करेंगी. यह डिनर हैदराबाद के 122 साल पुराने होटल 'ताज फलकनुमा पैलेस' में होगा. डिनर में इवांका के साथ और भी 100 खास मेहमान मौजूद होंगे. यूं तो इवांका अपनी सेहत को लेकर बहुत जागरूक हैं पर आज रात उन्हें शाही हैदराबादी डिनर परोसा जाएगा. भोजन के दौरान हर मेहमान को खाना परोसने के लिए पर्सनल बटलर भी मौजूद होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ऐसा होगा होटल 'ताज फलकनुमा पैलेस' के शाही डिनर का मेन्यू. 

    (जब PM मोदी ने पुर्तगाल में खाया गुजराती खाना)

    - एक्जिक्यूटिव शेफ सजेश नायर के मार्गदर्शन में इवांका के लिए हैदराबादी डिशेस में से एक पांच कोर्स मेन्यू का आयोजन किया जाएगा.
    - पकवानों में शाही स्वाद लाने के लिए खास तरह के चंदन, केसर और अंजीर का इस्तेमाल होगा.
    - दही के कबाब, गोश्त शिकमपुरी कबाब, खुबानी का मलाई कोफ्ता, मुर्ग पिस्ता का सालन और सीताफल की कुल्फी परोसी जाएगी.
    - फाइव कोर्स मील की शुरुआत अगज (सूप) से की जाएगी. इसके बाद मेजबन (अपेटाइजर), वक्फा (शोर्बा) के बाद इवांका को मेन कोर्स मील यानी मशगूल दस्तरखान और डिजर्ट ज़ौक ए शाही के नाम से परोसा जाएगा. 
    (वो चुनिंदा डिशेस, जो विदेश दौरों पर मोदी को हुईं सर्व)


    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 1
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए