• X

    ऐसी है राहुल गांधी की डाइट, साउथ इंडियन खाने के हैं शौकीन

    राहुल गांधी के भाषण, चुनावी दौरे और लाइफ स्टाइल के बारे में आप खूब जानते होंगे. पर क्या कभी उनके फेवरेट फूड के बारे में जानना चाहा है. अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं कि उन्हें ब्रेकफास्ट में क्या खाना पसंद है. वे अपने इटली के दोस्तों को क्या खिलाते हैं?

    राहुल गांधी के भाषण, चुनावी दौरे और लाइफ स्टाइल के बारे में आप खूब जानते होंगे. पर क्या कभी उनके फेवरेट फूड के बारे में जानना चाहा है. अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बताते हैं कि उन्हें ब्रेकफास्ट में क्या खाना पसंद है. वे अपने इटली के दोस्तों को क्या खिलाते हैं?

    राहुल गांधी के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि वे सुबह उठकर साइक्लिंग करते हैं. स्वीमिंग और स्कूबा डाइविंग उन्हें बहुत पसंद है और उनकी सेहत का राज भी है. वे रोजाना जिम में भी वर्कआउट करते हैं. हेल्दी ब्रेकफास्ट में वे ड्राइफ्रूट्स, इडली, डोसा, सांभर खाना पसंद करते हैं. उनकी कोशिश होती है कि नाश्ता लाइट ही हो. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार राहुल गांधी अपना ब्रेकफास्ट कभी नहीं भूलते. खुद को फिट रखने के लिए वे सॉफ्ट ड्रिंक्स और लेमन जूस पीना पसंद करते हैं. राहुल गांधी हमेशा एक-सा ही खाना पसंद नहीं करते हैं.

    (बेहद लजीज है ये पराठा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भी है फेवरेट)

    राहल गांधी रिच डाइट लेना पसंद करते हैं. चॉकलेट खाना और कॉफी उनकी पसंदीदा चीजों में शामिल है. वहीं खान-पान में दाल-चावल, रोटी सब्जी के अलावा वे साउथ इंडियन खाने के शौकीन है. वे वेज के साथ ही इंडियन कोस्टल नॉनवेज के शौकीन हैं. उनका फेवरेट डेस्टिनेशन दिल्ली का अशोका होटल, सागर रत्ना है. यहां वे अक्सर इडली, डोसा और सांभर खाने आते-जाते हैं. जबकि अपने इटली के दोस्तों और रिश्तेदारों को वे बढ़िया इटैलियन फूड खिलाने के लिए ताज मान सिंह होटल में ले जाते हैं.

    (आप से भी कम और सादा खाना खाते हैं पीएम नरेंद्र मोदी)

    वहीं जब राहुल गांधी चुनाव प्रचार या पार्टी मीटिंग्स के लिए दिल्ली से बाहर जाते हैं तो उनके लिए शहर के लोकल लीडर के यहां से ही खाना आता है. राहुल वही खाना खाते हैं. इतना ही नहीं उन्हें भी नई-नई जगहों का अच्छा और बढ़िया खाना पसंद आता है. चुनावी दौरों के दौरान उन्हें पकौड़े, कढ़ी फाफड़ा खाते भी देखा जा चुका है. वहीं जब वे छुट्टियों में जाते हैं तो नूडल्स खाना पसंद करते हैं.

    (खाने-पीने की वो पांच चीजें जो मोदी की वजह से चर्चा में आईं)

     

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 2

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए