इस आसान तरीके से आप भी घर में बना सकते हैं गार्लिक ब्रेड

offline
गार्लिक ब्रेड का नाम सुनते ही बच्‍चे क्‍या बड़ों के मुंह में भी पानी आ जाता है. तो क्‍यों न गार्लिक ब्रेड को घर पर ही बनाया जाए. जानें इसे बनाने का आसान तरीका.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : स्‍टार्टर्स
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,पार्टी

आवश्यक सामग्री

    2 ब्रेड स्‍लाइस   
    लहसुन की 4 कलियां, बारीक कटी हुई
    बटर जरूरत के हिसाब से
    1 क्यूब चीज
    2 छोटा चम्‍मच काली मिर्च पाउडर

विधि

- एक पैन को ध्‍ाीमी आंच पर गर्म करें. (दही ब्रेड पिज्जा)
- अब ब्रेड की स्‍लाइस पर घी लगाकर पैन पर सेंक लें. (ब्रेड से बनीं स्पेशल रसमलाई)
- ब्रेड की दूसरी साइड पर चीज लगाकर गर्म करें.
- चीज लगी ब्रेड की साइड पर बारीक कटे लहसुन को डालें. (ब्रेड रिंग्स सैंडविच)
- अब इसके ऊपर काली मिर्च पाउडर छिड़कें. (ब्रेड वड़ा)
- इसके बाद स्‍लाइस को पैन पर तब तक सेंकें, जब तक कि ब्रेड पर लगा चीज अच्छी तरह पिघल न जाए.
- आप चाहें तो इसे ओवन में 175 डिग्री सेल्सियस पर 4-5 मिनट के लिए ग्रिल भी कर सकते हैं. (मलाई ब्रेड)
- गर्मागर्म गार्लिक ब्रेड को चाय या काॅफी के साथ सर्व करें.