सोयबीन को दीजिए नया स्वाद, बनाइए सोया 65

offline
सोयाबीन की सब्जी बनाना तो आम बात है लेकिन अगर इसी सोयाबीन को स्नैक्स में परोसना और खाना चाहते हैं तो पकवानगली में जनिए सोया 65 की रेसिपी.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    आधा कप सोयाबीन
    दो बड़े चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
    एक छोटा चम्मच चाट मसाला
    चुटकीभर हल्दी
    एक छोटा चम्मच दही
    दो बड़े चम्मच बेसन
    आधा छोटा चम्मच कॉर्न फ्लोर
    एक चौथाई गरम मसाला
    चुटकीभर लाल मिर्च
    नमक स्वादनुसार
    तेल तलने के लिए

विधि

- सबसे पहले मीडियम आंच पर एक बर्तन में पानी उबालने के लिए रखें.
- पानी में उबाल आने लगे तो आंच बंद कर दें और सोयाबीन को इसमें 10 से 15 मिनट के लिए ढककर छोड़ दें.
- तय समय के बाद सोयबीन को छानकर हाथों से इसका पानी निचोड़ लें और एक बड़े बाउल में निकाल लें.
- अदरक-लहसुन पेस्ट, हल्दी, दही , बेसन , कॉर्न फ्लोर, गरम मसाला , नमक और लाल मिर्च डालकर अच्छे से मिला लें और 5 से 10 मिनट तक छोड़ दें.
- अब मीडियम आंच पर एक कड़ाही में तेल गरम होने करने के लिए रखें.
- तेल गरम होने के बाद इसमें थोड़ा सा सोयाबीन डालकर चारों तरफ सुनहरा होने तक तल लें और एक प्लेट में निकालकर रखते जाएं.
- बाकी की बची सोयाबीन को भी इसी तरह तल लें.
- तैयार है सोया 65. चाट मसाला छिड़ककर सर्व करें.