• X

    रोटी से बनाएं चमचम

    मिठाई के शौकीनों के लिए ये है एक खास डिश. पकवानगली में सीखें रोटी से चमचम बनाने का तरीका.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
    • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
    • समय : 15 से 30 मिनट
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      3 ताजी रोटी (लगभग 1 घंटे पहले बनाई हुई)
      300 ग्राम चीनी
      आधा गिलास दूध
      250 ग्राम मावा
      इलायची पाउडर
      200 ग्राम चम्मच मिल्क पाउडर
      आधा चम्मच बेकिंग सोडा
      घी जरूरत के अनुसार
      पानी जरूरत के अनुसार

    विधि

    - सबसे पहले रोटियों को मिक्सर जार में डालकर महीन पीस लें.
    - इलायची पाउडर, बेकिंग सोडा, मिल्क पाउडर और थोड़ा-थोड़ा दूध डालते हुए रोटी के चूरे को गूंदें. (सूजी की मीठी पूरी)
    - चाशनी के लिए एक पैन में चीनी और पानी डालकर उबाल लें.
    - दोबारा आटे में दूध डालते हुए इसे 8 से 10 मिनट तक लगातार गूंदें. ध्यान रहे रोटी के छोटे-छोटे कण बिल्कुल गायब हो जाए.
    (बिना कुकर के फ्रिज में बनाएं बिस्किट केक)
    - अब लोई लेकर इसे गोलाकार देते हुए चमचम का शेप दें.
    - मीडियम आंच में एक पैन में घी गर्म करने के लिए रखें. (जयपुर का घेवर)
    - तैयार चमचम को दोनों साइड से सुनहरा होने तक तल लें.
    - सुनहरा होते ही चमचम को तुरंत चाशनी में डाल दें. (बचे हुए चावल से बनाएं रसगुल्ले)
    - दूसरी ओर धीमी आंच में एक पैन गर्म करने के लिए रखें.
    - पैन के गर्म होते ही मावा डालकर इसे पिघला लें और आंच बंद कर दें. आंच भूलकर भी तेज न करें. (लीची ड्राईफ्रूट खीर)
    - अब चमचम को भी चाशनी से निकाल लें. (मिल्क पाउडर की बर्फी)
    - चमचम के बीच में हल्के हाथों से चाकू से एक चीरा लगाएं. ध्यान रहे कि चमचम के दो टुकड़े न हो जाए.
    - तैयार मावा बीच में भरें और बस हो गया चमचम तैयार.

    नोट:
    - आप अपनी इच्छानुसार चमचम को गोल या फिर ओवल शेप दे सकते हैं.
    - अगर आप बासी रोटी का इस्तेमाल करते हैं तो इसे और भी ज्यादा देर तक गूंदने की जरूरत होगी.

    Photo- dissdash.com

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    21


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 5
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए