• X

    दाल सब्जी बिरयानी

    पुलाव से हटकर चावल से कुछ बनाना चाहते हैं तो दाल सब्जी बिरयानी बढ़िया डिश हो सकती है. जानें इसे बनाने का तरीका...

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
    • समय : 30 मिनट से 1 घंटा

    आवश्यक सामग्री

      1 चौथाई कप मसूर दाल
      1 कप बिरयानी का चावल
      आधा कप गोभी, छोटे टुकड़ों में कटी हुई
      1 चौथाई कप मटर के दाने
      2 टमाटर, कद्दूकस किए हुए
      2 प्याज स्लाइस में कटे हुए
      1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
      आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
      2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
      1 छोटा चम्मच गरम मसाला
      2 छोटा चम्मच खसखस
      1 चुटकी केसर
      3 बड़े चम्मच घी या तेल
      स्वादानुसार नमक
      2 चम्मच दूध

    विधि

    - खसखस को पानी में भिगो लें फिर पीसकर पेस्ट बना लें.
    - चावल और दाल को पानी से धोकर अलग-अलग भिगोकर रख लें.
    - गोभी और मटर के दानों को 7 मिनट तक भाप में पका लें. इसके लिए आप इडली मेकर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
    - एक बर्तन में चावल और 5 कप पानी डालकर 80 पर्सेंट तक पक जाने तक उबाल लें. इसके बाद छलनी से छानकर चावल अलग कर लें.
    - अब केसर को 2 चम्मच गरम दूध में भिगोकर रख लें.
    - एक कड़ाही में तेल या घी डालकर गरम होने के लिए रखें. तेल गरम होने के बाद इसमें प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनकर निकाल लें.
    - बचे हुए तेल में अदरक-लहसुन का पेस्ट डाल कर भूनें फिर टमाटर डालें और 2 मिनट तक भूने. इसके बाद धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और खसखस का पेस्ट डाल के तेल छोड़ने तक भूनें.
    - मसाले में दाल और आधा कप पानी डालकर गलने तक पकाएं.
    - फिर इसमें पहले से पकी हुई सब्जियां और गरम मसाला डालें और 10 सेकेंड तक भूनकर इसे गैस से उतार लें.
    - अब एक फ्राई पैन में नीचे भुना हुआ प्याज डालें, फिर इसपर आधा चावल फैलाएं.
    - अब दाल और सब्जियों का मिश्रण डालें फिर ऊपर बाकी बचा चावल फैला लें.
    - इसके बाद भुना हुआ प्याज डालकर ऊपर से दो चम्मच केसर वाला दूध डालकर ढक्कन बंद कर दें. 5-7 मिनट तक मध्यम आंच में पकाएं. बिरयानी तैयार है.
    धनिया पत्ती से गार्निश कर मनपसंद रायते के साथ सर्व करें.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    97


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    3
    टैग्स
Good 14
Poor 14

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए