• X

    ऐसे रखें हरी सब्जियों को फ्रेश

    सब्जियों को काटकर फ्रिज में स्टोर करके रखने के आसान तरीके हम आपको बता रहे हैं. ताकि काम भी आसान हो जाए और उनकी पौष्टिकता भी बरकरार रहे...

    विधि

    - रूट वेजीटेबल जैसे आलू , गाजर, मूली, बीट आदि को काटकर एक बाउल में थोड़ा पानी डालें और फिर इन सब्जियों को इसमें डालकर ऊपर से किसी कपड़े या फिर प्लेट से ढककर फ्रिज में रखें.
    - भिंडी काटने में भी काफी समय लगता है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आप पहले से ही भिंडी काटकर रख लें, तो इन्हें अच्छी तरह धोकर, पानी सुखाकर, काटकर नेटबैग में रखकर फ्रिज में रखें. इससे आप 5 दिन तक इसका यूज कर सकती हैं.
    - हरी पत्तेदार सब्जियों की पत्तियों को काटकर रखना चाहिए.
    - सूखे, गले पत्तों को ताजी सब्जी से तुरंत निकाल लें. वरना पूरी सब्जी खराब हो सकती है.
    - पत्तेदार सब्जियों को हमेशा पेपर में लपेटकर रखें. इससे इनकी नमी बरकरार रहेगी.
    - इन सब्जियों 2 दिन से ज्यादा को फ्रिज में न रखें.
    - बीन्स तुरंत बनने वाली सब्जी है, लेकिन इसे काटने में काफी वक्त लगता है. ऐसे में इन्हें पहले से ही काटकर फ्रिज में रख लेना चाहिए. पहले बीन्स को धोकर, काटकर पानी सूखने लें. इसके बाद प्लास्टिक बैग में भरकर फ्रिज में रखें.
    - गोभी और ब्रोकली को काटकर टॉवल में लपेटकर फ्रिज में रखें. इससे इसकी नमी और पोषक तत्व बरकरार रहेंगे.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    347


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    1
    टैग्स
Good 61
Average 10
Poor 9

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए