• X

    सर्दी में भी ये चीजें रखेंगी आपको फिजिकली स्ट्रॉन्ग

    कहा जाता है कि ठंड में लिया गया पोषण आहार आपको पूरे साल फिट रख सकता है. खान-पान के चलते वैवाहिक जीवन भी प्रभावित होता है. खाने-पीने की कुछ चीजें जहां शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाती हैं वहीं कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिनके सेवन से वैवाहिक जीवन पर बुरा असर पड़ता है. लेकिन यदि आप अपने खान-पान में ऐसी चीजें शामिल कर लेंगे तो किसी तरह की कमजोरी नहीं होगी साथ सर्दी में ये चीजें आपको गजब की ताकत भी देंगी और फायदा भी पहुंचाएंगी.

    विधि

    कहा जाता है कि ठंड में लिया गया पोषण आहार आपको पूरे साल फिट रख सकता है. खान-पान के चलते वैवाहिक जीवन भी प्रभावित होता है. खाने-पीने की कुछ चीजें जहां शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाती हैं वहीं कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिनके सेवन से वैवाहिक जीवन पर बुरा असर पड़ता है. लेकिन यदि आप अपने खान-पान में ऐसी चीजें शामिल कर लेंगे तो किसी तरह की कमजोरी नहीं होगी साथ सर्दी में ये चीजें आपको गजब की ताकत भी देंगी और फायदा भी पहुंचाएंगी.
    ऐसी चीजें सिर्फ पुरुषों के लिए ही नहीं बल्कि महिलाओं के लिए भी फायदेमंद हैं. खाने-पीने में प्रोटीन से भरपूर चीजों का सेवन करने से एनर्जी लेवल बना रहता है. इसलिए डाइट में विटामिन बी, विटामिन ई और जिंक से भरपूर तत्व शामिल करने चाहिए. ये भी वैवाहिक जीवन की कामयाबी के लिए आवश्यक होते हैं. इन तत्वों का सेवन सोने से पहले करना सबसे अच्छा होता है.

    लव-हॉर्मोन्स के लिए बेस्ट है केला
    यदि आप सिर्फ ये सोचकर केले का सेवन करते हैं कि इससे वजन बढ़ेगा तो ऐसा बिलकुल नहीं है. केला एक ऐसा फल है जिसे हर किसी को डाइट में शामिल करना चाहिए. इसमें पोटैशियम और विटामिन बी-6 भरपूर मात्रा में पाया जाता है. केले में पाए जाने वाले ये तत्व कथित लव-हॉर्मोन्स को सक्रिय करने का काम करते हैं और आपको अत्यधिक ताकत देते हैं. 

    (जानें कितना जरूरी है केला खाना)

    रिश्ते को प्रगाढ़ बनाता है रेड मीट
    रेड मीट खाना भी बेहद फायदेमंद है. इसमें एल-कार्निटिन नामक बेहद प्रभावी तत्व पाया जाता है. यह तत्व खासतौर पर पुरुषों के लिए बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि यह पुरुषों के टेस्टोस्टेरॉन के स्तर को बढ़ाने का काम करता है. इससे शारीरिक संबंधों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इससे पति-पत्नी का रिश्ता प्रगाढ़ बनता है.
    (ये चीजें खाएं, सदा रहें जवां)

    मूड को बूस्ट करता है चॉकलेट
    यदि आप सिर्फ मजे के लिए चॉकलेट खाते हैं समझिए बहुत अच्छा करते हैं. चॉकलेट में फिनलेथैलामिन नामक तत्व पाया जाता है. यह तत्व मूड को बूस्ट करने का काम करता है. इसके इस्तेमाल से मूड बेहतर बनता है और वैवाहिक संबंधों में मधुरता आती है.
    (एक फल बदल सकता है आपकी सेक्स लाइफ)

    शादीशुदा जिंदगी को बेहतर कर देगा लहसुन
    लहसुन के कई फायदों के बारे में हम पहले भी आपको बता चुके हैं. वहीं लहसुन रोमांस बढ़ाने में काफी कारगर साबित हो सकता है. अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो आपको अपनी डाइट में लहसुन को अनिवार्य रूप से शामिल कर लेना चाहिए. लहसुन का सेवन करने से अंगों में ब्लड-सर्कुलेशन बढ़ता है.

    पालक का आयरन बनाएगा फौलाद
    लहसुन की तरह पालक में रोमांटिक लाइफ में इजाफा करने के लिए काफी कारगर साग है. इसकी हरी पत्तियों में सेहत का खजाना छुपा है. पालक में आयरन की भरपूर मात्रा होती है जोकि ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में काफी मददगार होता है. साथ ही इसके सेवन से शरीर में ताकत भी आती है.
    (चीजें जिन्हें महिलाएं जरूर करें अपनी डाइट में शामिल)

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    10


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 1
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए