• X

    इटली के रेस्टोरेंट में मिल रही है रोनाल्डो के नाम की आइसक्रीम

    फेमस खिलाड़ियों के नाम को हर कोई भुनाना चाहता है. फिर चाहे ऐसे खिलाड़ियों के नाम का सहारा लेकर किसी प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाए या उन्हें उस प्रोडक्ट का ब्रैंड एम्बेस्डर बना दिया जाए. प्रचार-प्रसार का ये तरीका सभी जानते हैं. इसका बढ़िया और ताजा उदाहरण क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम है. रोनाल्डो अभी सिर्फ इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस से जुड़े ही हैं कि उनके नाम के आइसक्रीम और पिज्जा मिलने लगे हैं.

    विधि

    फेमस खिलाड़ियों के नाम को हर कोई भुनाना चाहता है. फिर चाहे ऐसे खिलाड़ियों के नाम का सहारा लेकर किसी प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाए या उन्हें उस प्रोडक्ट का ब्रैंड एम्बेस्डर बना दिया जाए. प्रचार-प्रसार का ये तरीका सभी जानते हैं. इसका बढ़िया और ताजा उदाहरण क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम है. रोनाल्डो अभी सिर्फ इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस से जुड़े ही हैं कि उनके नाम के आइसक्रीम और पिज्जा मिलने लगे हैं.

    जी हां, इटली में सीआर7 नाम के आइसक्रीम और पिज्जा बनने लगे हैं. रोनाल्डो ने मंगलवार को स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड छोड़कर चार साल के लिए युवेंटस से कॉन्ट्रैक्ट किया है. रोनाल्डो के नाम को भुनाने के लिए तूरिन में आइसक्रीम पॉर्लर चलाने वाले लियोनार्डो ला पोर्टा ने एक आइसक्रीम फ्लेवर को सीआर7 नाम दिया है. सीआर यानी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और 7 जर्सी का नंबर है. हालांकि लियोनार्डो न ही युवेंटस के समर्थक हैं और न ही फुटबॉल फैन, लेकिन सेल बढ़ाने के लिए उन्होंने रोनाल्डो के नाम को भुनाने में कोई देरी नहीं की. रोनाल्डो के नाम से बिकन वाले पिज्जा और आइसक्रीम को फुटबॉल प्रेमी और रोनाल्डो के फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

    ये तो हो गई रोनाल्डो की बात. हालांकि रोनाल्डो अपने से नाम से बिकने वाली आइसक्रीम का स्वाद लेंगे या नहीं. इस बारे में तो फिलहाल अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन हम आपको ये जरूर बता सकते हैं कि उन्हें खाने में कैसी चीजें पसंद हैं.
    रोनाल्डो हम आपकी तरह तीन बार न खाकर बल्कि अपने खाने को 6 हिस्सों में बांटकर रखते हैं. यानी पूरे दिन में 6 बार हल्का-फुल्का खाते हैं. वे मीठी चीजें पसंद नहीं करते हैं. फिट रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन शेक, मल्टीविटामिन वाले आहार लेते हैं. रोनाल्डो डाइट में सब्जियों को ज्यादा जगह देते हैं और मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त रखने के लिए मीठी चीजों से दूर रहते हैं.

    ट्रंप-किम की मीटिंग कवर करने वाले पत्रकारों को मिलेगा ऐसा खाना

    ये हैं रोनाल्डो की फेवरेट चीजें
    अगर उनकी फेवरेट डिश की बात करें तो वह Cod “à Brás” है. यह पुर्तगाल की फेमस रेसिपी है. जिसे bacalhau, प्याज, आलू और अंडे से बनाया जाता है. इसका स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें ऑलिव्स और ताजी पारस्ले से गार्निश किया जाता है. Cod 'à Brás' (Bacalhau), Risotto with Arborio Rice, Portuguese wine, Beef skewers with fried cornmeal और Vegetable soup रोनाल्डो की फेवरेट डिशेस में हैं.

    शिखर धवन की फेवरेट है ये नॉर्थ इंडियन डिश

    ऐसा रहता है डेली रुटीन
    - ब्रेकफास्ट में रोनाल्डो जूस, एग वाइट और व्हीट सेरेल लेना पसंद करते हैं.
    - वहीं लंच में व्हीट पास्ता, उबले आलू, हरी सब्जियां और चिकन के साथ सलाद खाते हैं.
    - जबकि स्नैक्स में वह ज्यादातर टुना रोल और ताजा जूस पीते हैं.
    - इसके अलावा रात के खाने में रोनाल्डो चावल-दाल के साथ चिकन, फल और बीन्स खाते हैं.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए