• X

    जानिए पॉपकॉर्न खाने के क्या हैं फायदे

    पॉपकॉर्न खाना हर कोई पसंद करता है. सिनेमा घरो में लोग मूवी देखने के साथ-साथ पॉपकॉर्न तो जरूर खरीदते हैं. यह फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन B, मैग्निशियम आदि से भरपूर है. आइए हम बताते हैं पॉपकॉर्न खाने के क्या हैं फायदे.

    विधि

    पॉपकॉर्न खाना हर कोई पसंद करता है. सिनेमा घरो में लोग मूवी देखने के साथ-साथ पॉपकॉर्न तो जरूर खरीदते हैं. यह फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन B, मैग्निशियम आदि से भरपूर है. आइए हम बताते हैं पॉपकॉर्न खाने के क्या हैं फायदे.

    - पॉपकॉर्न में मौजूद फाइबर पाचन क्रिया को सही रखता है और कब्ज की समस्या भी नहीं होती है.
    - कोलेस्ट्रोल लेवल को नियंत्रित रखने में मददगार है पॉपकॉर्न का सेवन. यह ज्यादा जमे हुए कोलेस्ट्रोल को कम कर दिल को स्वस्थ रखता है.
    - खून में शुगर की मात्रा भी सही रखता है पॉपकॉर्न.
    - पॉपकॉर्न उम्र ढलने के लक्षणों से भी दूर रख सकता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स चेहरे पर झुर्रियां, दाग-धब्बे, मांसपेशियों का कमजोर होना आदि को परेशानी नहीं बनने देता है.
    - वजन कम करने में भी मददगार है पॉपकॉर्न खाना. इसमें कैलोरी और फैट बहुत कम होते हैं.

    नोट:
    - नमक वाले प्लेन पॉपकॉर्न ही खाएं.
    - मक्खन या चीज का इस्तेमाल न करें.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    2


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 1
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए