• X

    क्यों होती है सीने में जलन? ये है वजह और इसका उपचार

    ज्यादातर लोगों के सीने में जलन की शिकायत रहती है. क्या आप जानते हैं कि इसकी जड़ क्या है? अगर नहीं तो अब जान लीजिए कि इसका सीधा संबंध है खान-पान से. खान-पान का सही न होना बहुत सी शारीरिक बीमारियों को जन्म देता है. आइए हम आपको बताते हैं कि क्या है सीने में जलन का कारण और क्या खाकर इसे खत्म किया जा सकता है.

    विधि

    ज्यादातर लोगों के सीने में जलन की शिकायत रहती है. क्या आप जानते हैं कि इसकी जड़ क्या है? अगर नहीं तो अब जान लीजिए कि इसका सीधा संबंध है खान-पान से. खान-पान का सही न होना बहुत सी शारीरिक बीमारियों को जन्म देता है. आइए हम आपको बताते हैं कि क्या है सीने में जलन का कारण और क्या खाकर इसे खत्म किया जा सकता है.

    ऐसे खान-पान से होती है सीने में जलन:
    - ज्यादा शराब पीने से.
    - बहुत ज्यादा धुम्रपान करने से. (यहां जानिए कि आप कैसे दूर कर सकते हैं स्मोकिंग की लत.)
    - ज्यादा मिर्च मसाला वाला खाना खाने से.
    - तैलीय चीजों के सेवन से कोलेस्ट्रोल और वजन बढ़ता है और इसके परिणामस्वरूप सीने में जलन होती है.
    - अगर आप खाना खाने के बाद पानी नहीं पीते हैं तो सीने में जलन हो सकती है.
    - मोटापा भी सीने में जलन की एक वजह हो सकता है.
    - चाय , कॉफी का जरूरत से ज्यादा पीना भी सीने में जलन की वजह हो सकती है.
    - खाना समय पर नहीं खाना और खाकर कुछ ही समय में सो जाना भी एक वजह है. ऐसा करने से खाना पचता नहीं है जिससे यह एसिडिटी का रूप ले लेता है, इस कारण सीने में जलन होती है.

    ये है उपचार:
    - भरपूर मात्रा में पानी पिएं. सुबह उठते ही खाली पेट 2 गिलास पानी पिएं और दिनभर भी जितना हो सके पानी पीते रहें.
    - खाना खाने के बाद एक से दो चम्मच सौंफ खाने से सीने में जलन नहीं होती है.
    - सौंफ को आप पानी में उबालकर, इसे ठंडाकर इसका पानी पिएं. यह भी सीने की जलन दूर करने का एक कारगर उपाय है.
    - खाने से पहले एलोवेरा का जूस पीने से सीने की जलन से छुटकारा पाया जा सकता है.
    - सीने की जलन में अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट पत्तागोभी और गाजर का जूस पिएंगे तो यह लाभकारी होगा.
    - सोने से 3 घंटे पहले ही खाना खा लें.
    - गर्म दूध के बजाय ठंडा दूध पिएं.
    - खाना खाने के बाद छाछ या एक कटोरी दही खा लें.
    - सीने में जलन के समय इलायची को मुंह में रखकर चूसने से एसिडिटी में आराम मिलता है.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    5


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    2
    टैग्स
Good 1
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए