• X

    सर्दी और कफ से आराम दिलाएगा चक्रीफूल, जानें कैसे करें इस्तेमाल

    आपने भारतीय मसाला चक्रीफूल का इस्तेमाल आमतौर पर बिरयानी या पुलाव बनाने के लिए ही किया होगा, पर क्या आप जानते हैं कि यह सर्दी-जुकाम और गले के दर्द में भी बहुत फायदेमंद है. यह अपनी खुशबू से न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है बल्कि इसमें मौजूद गुण सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी है.

    आपने भारतीय मसाला चक्रीफूल का इस्तेमाल आमतौर पर बिरयानी या पुलाव बनाने के लिए ही किया होगा, पर क्या आप जानते हैं कि यह सर्दी-जुकाम और गले के दर्द में भी बहुत फायदेमंद है. यह अपनी खुशबू से न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है बल्कि इसमें मौजूद गुण सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी है.

    आप अपनी दिन की शुरूआत इसकी चाय के साथ कर सकते हैं. चक्रीफूल विटामिन A और C से भरपूर है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स इम्यून पावर को सही रखते हैं. इसके सेवन से सर्दियों में होने वाले सर्दी-जुकाम से भी बचाव होता है. एक तरह से हम कह सकते हैं कि यह न्यूट्रिएंट्स का पिटारा है.

    ऐसे बनाएं इसकी चाय:
    - धीमी आंच में एक पैन में पानी और दो चक्रीफूल डालकर 15 मिनट तक पानी उबालने के लिए रखें.
    - तय समय के बाद पानी छानकर एक कप में निकाल लें.
    - शहद या नींबू के रस की कुछ बूंदे डालकर पी जाएं.

    इसे दिन में दो से तीन बार पीने से कफ और ठंड से राहत मिलती है.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए