• X

    रजनीकांत को लेकर दीवाने हुए फैंस, बेकरी ने बनाया खास 'काला' केक

    रजनीकांत की मूवी को लेकर हमेशा उनके फैंस कुछ न कुछ नया करते हैं या उनके लिए कुछ नया किया जाता रहा है. जब भी उनकी फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो कहीं उनके फोटो का दूध से अभिषेक होता है तो कहीं फैंस उन्हें अपने स्टाइल में सपोर्ट करते हैं.

    विधि

    रजनीकांत की मूवी को लेकर हमेशा उनके फैंस कुछ न कुछ नया करते हैं या उनके लिए कुछ नया किया जाता रहा है. जब भी उनकी फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो कहीं उनके फोटो का दूध से अभिषेक होता है तो कहीं फैंस उन्हें अपने स्टाइल में सपोर्ट करते हैं.

    2 साल बाद की रजनीकांत की फिल्म आ रही है. फिल्म का नाम काला है. खास बात यह है कि काला फिल्म की थीम पर चेन्नई में ज्यादातर काली चीजों की मांग बढ़ गई है.
    (ये है शाही शादी का फूड मेन्यू, खास बना है लेमन फ्लेवर केक)

    ऐसे में काला केक काफी चर्चा में आया है. यह चॉको मोचा केक है. रजनीकांत की फिल्म की रिलीज को सेलिब्रेट करने के लिए चेन्नई की CK बेकरी ने बनाया है. इस बेकरी के शहर में 48 आउटलेट्स हैं. जिनकी टीम मिलकर स्पेशल एडिशन काला केक तैयार किया है.
    (ये है रजनीकांत का पसंदीदा खाना, फिट रहने के लिए छोड़ी ये चीजें)

    केक बनाने में शामिल अर्जुन कहते हैं, 'साउथ में क्रिकेट और फिल्में हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होती हैं, और जब बात हो थलैवा यानी रजनीकांत तो उनकी मूवी पूरा देश सेलिब्रेट करते हैं. और हमारे लिए इसे केक के रूप में सेलिब्रेट करने से बेहतर और क्या हो सकता था.'

    अर्जुन ने बताया कि काला फिल्म की थीम को लेकर कुछ करने को सोच रहे थे, फिर हमनें चॉको मोचा केक बनाया. इस बात का ध्यान रखा कि केक का रंग काला ही हो. खास बात यह है कि केक के ऊपर सुगर प्लेट रखी जा रही है जिस पर काला फिल्म का पोस्टर लगा. 
    (राजनीति में एंट्री करने वाले कमल हासन की ये है पसंदीदा डिश)

    काला थीम पर बने केक को 2 दिन तक स्टोर किया जा सकता है. वहीं टीम के मेंबर्स बताते हैं कि केक बनाने की थीम को एनाउंस किए 24 घंटे से भी कम समय हुआ है और हमें अब तक 70 ऑडर मिल चुके हैं. आधा किलो केक की कीमत 333 रुपये है.

    Input- इंडिया टुडे

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए