• X

    टीम इंडिया ने खाया लजीज खाना, BCCI ने शेयर किया लंच मेन्यू

    क्रिकेटर्स को फॉलो करने वाले उनके फैन्स तो उनके खेल के बारे में अच्छी तरह जानते हैं. उनके खेल, पहनने वाले ब्रांड्स हमेशा फैन्स भी फॉलो करते हैं. यही टीम जब मैच खेल रही है तो बीच में लंच ब्रेक और टी ब्रेक होता है. क्या आपने कभी जानना चाहा है कि आखिरकार खिलाड़ियों को लंच में क्या परोसा जाता है? हम बताते हैं टीम को लंच क्या दिया जाता है.

    विधि

    क्रिकेटर्स को फॉलो करने वाले उनके फैन्स तो उनके खेल के बारे में अच्छी तरह जानते हैं. उनके खेल, पहनने वाले ब्रांड्स हमेशा फैन्स भी फॉलो करते हैं. यही टीम जब मैच खेल रही है तो बीच में लंच ब्रेक और टी ब्रेक होता है. क्या आपने कभी जानना चाहा है कि आखिरकार खिलाड़ियों को लंच में क्या परोसा जाता है? हम बताते हैं टीम को लंच क्या दिया जाता है.

    इस तरह का खाना पसंद करते हैं विराट कोहली

    इन दिनों टीम में इंग्लैंड के दौरे पर हैं. वहां टीम इंडिया इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेल रही है. हालांकि सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया हार चुकी है. दूसरा मैच इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान में 9 अगस्त से शुरू होना था. लेकिन बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया जाता और लंच ब्रेक कर दिया गया. लंच ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट खिलाड़ियों को परोसे गए लंच मेन्यू का पोस्टर शेयर किया.

    शिखर धवन की फेवरेट है ये नॉर्थ इंडियन डिश

    लंच मेन्यू में भारतीय खिलाड़ियों की पसंदीदा डिशेस का ख्याल रखा गया. इसमें सूप, चिकन लसाने, स्टफ्ड लैंब, चिकन टिक्का करी, पनीर टिक्का करी, प्रॉन्स विद मैरी रोज सॉस, चावल के साथ मैश्ड पोटैटो, बॉइल्ड एग और गार्डन सलाद था. इसके अलावा स्वीट में एपल पाइ कस्टर्ड, चेरी चीज सॉस के साथ डार्क चॉकलेट, फ्रेंच फ्रूट सलाद और आइसक्रीम की कुछ वैरायटी थीं.

    इस ब्राण्ड का पानी पीते हैं कोहली, एक बॉटल की कीमत चौंका देगी

    नीचे दी गई फोटो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    1


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 2
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए