खिचड़ी, ढोकला और पोहा, लंदन में कुछ ऐसा है मोदी का फूड मेन्यू

offline
स्वीडन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लंदन पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. मोदी बुधवार को कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग में हिस्सा लेंगे. ऐसा माना जाता है कि मोदी जहां भी जाते हैं उनके कार्यक्रम के साथ ही उनके खान-पान को लेकर भी खबरें अक्सर मीडिया रहती हैं. वैसे भी मोदी जहां भी जाते हैं वहां उनके के लिए हमेशा भारतीय और उनके पसंदीदा खाना ही बनता है.

विधि

स्वीडन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लंदन पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. मोदी बुधवार को कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट मीटिंग में हिस्सा लेंगे. ऐसा माना जाता है कि मोदी जहां भी जाते हैं उनके कार्यक्रम के साथ ही उनके खान-पान को लेकर भी खबरें अक्सर मीडिया रहती हैं. वैसे भी मोदी जहां भी जाते हैं वहां उनके के लिए हमेशा भारतीय और उनके पसंदीदा खाना ही बनता है.
(बनारस के पकवान खाकर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और मोदी हुए खुश)

लंदन यात्रा के दौरान भी पीएम मोदी के लिए शुद्ध भारतीय और गुजराती पकवान ही बनेंगे. भारतीय समयानुसार 1 बजे पीएम मोदी ब्रेकफास्ट करेंगे. इस वक्त लंदन में 9 बज रहे होंगे. मोदी युनाइटेड किंगडम की प्राइम मिनिस्टर थेरेसा मे के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे.
(ये है पीएम मोदी के मशरूम खाने की सच्चाई)

मोदी के खान-पान की जिम्मेदारी बकिंग्घम के ताज होटल के एक्जीक्यूटिव शेफ शेनॉय करमानी को दी गई है. एएनआई से बातचीत में शेफ करमानी ने बताया कि, वह और उनकी 8 सदस्यीय टीम मोदी को शुद्ध शाकाहारी खाना सर्व करने के लिए तैयार हैं. वे पीएम मोदी को 'घर का खाना' का खिलाएंगे.
(16 साल से ये शख्स रख रहे हैं पीएम मोदी के जायके का ध्यान)

मोदी के ब्रेकफास्ट मेन्यू में कॉफी, उपमा, पोहा, पूरी भाजी और शीरा शामिल किया गया है जो कि मूलत: भारत के पारंपरिक पकवान हैं. जबकि भारत के प्रधानमंत्री मोदी बकिंग्घम के ताज होटल में लंच करेंगे. लंच में गुजरात के खास पकवान उन्हें परोसे जाएंगे. इसमें खमण, ढोकला, खांडवी , दाल, दाल पकौड़ा, तुरई मसाला, भरवां करेला , पनीर भुर्जी और खिचड़ी खास गुजराती डिशेस शामिल की गई हैं. शेफ शिनॉय की मानें तो ये सारी चीजें शुद्ध बटर से बनाई जाएंगी.

(वो चुनिंदा डिशेस, जो विदेश दौरों पर मोदी को हुईं सर्व)