• X

    ऐसे बनाइए कमल ककड़ी का अचार, स्वाद मिलेगा मजेदार

    आपने आम, नींबू, कटहल, गाजर और मिर्च का अचार तो बनाया और खाया होगा, पर आपने कभी कमल ककड़ी का अचार बनाया और खाया है, अगर नहीं तो आज और अभी सीखें कमल ककड़ी का अचार बनाना.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 8 - 10
    • समय : 1.5 से 2 घंटे
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      500 ग्राम गोल कटी कमल ककड़ी
      8 से 10 काली मिर्च
      एक छोटी चम्मच कलौंजी
      एक बड़ी चम्मच दरदरी पिसी सौंफ
      एक छोटा चम्मच दरदरा पिसा सुखा धनिया
      4 से 5 चुटकी पिसी हल्दी
      एक बड़ी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
      6 साबुत लाल मिर्च
      दो चुटकी पिसी हींग
      एक से डेढ़ नींबू
      स्वादानुसार नमक
      4 से 5 बड़े चम्मच सरसों का तेल

    विधि

    - कमल ककड़ी को अच्छी तरह धोकर, छीलकर, गोल आकार में पतले-पतले काटकर, एक बर्तन में 3 से 4 मिनट तक पानी में उबालकर, सुखा लें.
    - फिर कमल ककड़ी में कलौंजी, लाल मिर्च पाउडर, सौंफ, पिसा धनिया, हल्दी, लाल मिर्च, काली मिर्च , हींग, नमक और तेल डाल कर अच्छी तरह मिला लें.
    - अब तेल-मसाले में मिक्स कमल ककड़ी में एक से डेढ़ नींबू का रस निचोड़ दें.
    - उसके बाद तेल-मसाले में मिली कमल ककड़ी को एक एयर टाइट डिब्बे में चम्मच से हल्का दबाकर रखें.
    - कमल ककड़ी का अचार खराब न हो इसके लिए कमल ककड़ी को तेल में अच्छी तरह डुबो दें और लगभग एक हफ्ते के लिए अचार के डिब्बे को धूप रखें.
    - एक हफ्ते बाद चटपटा कमल ककड़ी का अचार बनकर आपके खाने के लिए तैयार हो जाएगा.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    105


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    4
    टैग्स
Good 15
Poor 2

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए