• X

    सलमान खान को किसके हाथ का खाना पसंद है

    भाईजान सलमान खान को उनके फिट अंदाज के लिए तो सब जानते हैं पर क्या आप ये जानते हैं सलमान खान को अपनी मां के हाथ की बिरयानी और राजमा चावल बहुत पसंद है. इतना ही नहीं तुअर की पीली दाल तो उनकी फेवरेट हैं, लेकिन उनके मां के हाथ की बनी हुई.

    भाईजान सलमान खान को उनके फिट अंदाज के लिए तो सब जानते हैं पर क्या आप ये जानते हैं सलमान खान को अपनी मां के हाथ की बिरयानी और राजमा चावल बहुत पसंद है. इतना ही नहीं तुअर की पीली दाल तो उनकी फेवरेट हैं, लेकिन उनके मां के हाथ की बनी हुई. विदेशों में शूटिंग के बाद जब वे घर लौटते हैं तो फिर अपना पसंदीदा खाना जरूर मां से बनवाते हैं.
    आइए जानते हैं सलमान की पसंदीदा बिरयानी कैसे बनती है.

    ये है सामग्री:
    एक किलो चिकन
    एक किलो बासमती चावल
    250 ग्राम रिफाइंड
    400 ग्राम कटी प्याज
    एक कप दही
    10-12 हरी मिर्च लंबी कटी हुई
    पांच ग्राम दालचीनी
    आधा चम्मच जीरा
    2 चम्मच सौंफ
    3 बड़ी इलायची
    12-15 लौंग
    12-15 काली मिर्च
    2 तेजपत्ते
    2 ग्राम जावित्री
    1 छोटा दाना जायफल
    एक बड़ा चम्मच लहसुन-अदरक का पेस्ट
    नमक स्वादानुसार
    एक लीटर पानी
    विधि:
    - सबसे पहले चावल को साफ करके एक घंटे के लिए पानी में भिगो दें.
    - चिकन को साफ करके धो लें.
    - एक बर्तन में तेल गर्म करें और प्याज हल्के ब्राउन कर लें.
    - अब उसमें लौंग,काली मिर्च, जीरा और तेजपत्ते डालें.
    - फिर लहसुन, अदरक, सौंफ, जावित्री, जायफल, दालचीनी , इलायची को पीस कर डालें.
    - अब मसाले में दही डालकर अच्छी तरह भूने.
    - फिर नमक, चिकन और लम्बी कटी हुई हरी मिर्च डालें.
    - फिर थोड़ी देर बाद पानी और चावल डालकर पकने दें.
    - उबाल आने के बाद आंच धीमी कर दें.
    - दो बूंद केवड़ा जल डालें.
    - पकने के बाद थोड़े से पानी में चुटकी भर रंग घोलकर बिरयानी में डाल दें.
    - आपकी चिकन बिरयानी तैयार है.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    102


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    1
    टैग्स
Good 18
Poor 5

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए