• X

    ये हैं इमली के गुणकारी फायदे, न खाने वाले सोच में पड़ जाएंगे

    इमली का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. कई लोग इसे खाना पसंद करते हैं और कई बिल्कुल नहीं. लेकिन यहां बताए गए फायदे के बारे में जानने के बाद इमली नहीं खाने वाले भी खाने की सोचने लगेंगे.

    विधि

    इमली का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. कई लोग इसे खाना पसंद करते हैं और कई बिल्कुल नहीं. लेकिन यहां बताए गए फायदे के बारे में जानने के बाद इमली नहीं खाने वाले भी खाने की सोचने लगेंगे.
    - इमली के सेवन से पाचन क्रिया में सुधार होता है. इसमें मौजूद फाइबर कब्ज की दिक्कत दूर करने में मददगार होते हैं.
    - इमली में मौजूद पोषक तत्व कैंसर जैसी बीमारी के होने की संभावना को कम करती है.
    - इमली में मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है. (खजूर और इमली की चटनी)
    - कोलेस्ट्रोल लेवल को नियंत्रण में रख हार्ट की प्रॉब्लम को दूर रखती है इमली.
    - इमली खाने से सर्दी और कई तरह के इंफेक्शंस से बचाव किया जा सकता है.
    - हेल्दी और चमकदार त्वचा के लिए बहुत लाभकारी है इमली.
    - इमली में मौजूद विटामिन A आंखों की रोशनी से जुड़ी परेशानियों को काफी हद तक कम कर सकती है.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    2


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 7
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए