• X

    जानिए क्या है लारा दत्ता को खाने में सबसे ज्यादा पसंद

    16 अप्रैल को लारा दत्ता का जन्मदिन है. बॉलीबुड अदाकारा लारा दत्ता खाने की बहुत शौकीन हैं. लारा शुद्ध शाकाहारी हैं और उन्हें थाई, पंजाबी, चाइनीज, नॉर्थ-इंडियन से लेकर साउथ- इंडियन तक हर तरह का खाना बेहद पसंद है.

    16 अप्रैल को लारा दत्ता का जन्मदिन है. बॉलीबुड अदाकारा लारा दत्ता खाने की बहुत शौकीन हैं. लारा शुद्ध शाकाहारी हैं और उन्हें थाई, पंजाबी, चाइनीज, नॉर्थ-इंडियन से लेकर साउथ- इंडियन तक हर तरह का खाना बेहद पसंद है. लारा कहती हैं 'I love and live to eat.'

    पंजाबी कुड़ी होने की वजह से लारा स्ट्रीट फूड खाना काफी पसंद करती हैं. चाट्स में लारा दत्ता पानी-पूरी , दही पापड़ी का मजा चटकारों के साथ लेती हैं. लारा को चाइनीज के साथ-साथ नॉर्थ-इंडियन में राजमा चावल खाना भी बहुत अच्छा लगता है. मीठे में लारा को चॉक्लेट्स खाना बहुत ही पसंद है.

    लारा दत्ता मिस इंडिया के ट्रेनिंग के दौरान हर रोज नींबू पानी पीती थीं. उनका कहना है कि हर इंसान की अपनी एक बैलेंस्ड फूड हैबिट होनी चाहिए.

     

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    3


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 1
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए