• X

    क्यों सब्जी में डाला जाता है चक्र फूल, क्या हैं इसके फायदे

    चक्र फूल एक तरह का गरम मसाला है. इसका इस्तेमाल सब्जी और पुलाव को सुगंधित बनाने के लिए किया जाता है. वर्षों से एशिया और यूरेसिया के लोग इसे खाने में इस्तेमाल करते आ रहे हैं. चक्र फूल का उपयोग दक्षिण भारतीय व्यंजनों में सर्वाधिक किया जाता है. चाइनीज कुजीन तो इसके बिना बन ही नहीं सकती हैं. आइए जानते हैं इसके खाने के क्या हैं फायदे.

    टिप्‍स

    चक्र फूल एक तरह का गरम मसाला है. इसका इस्तेमाल सब्जी और पुलाव को सुगंधित बनाने के लिए किया जाता है. वर्षों से एशिया और यूरेसिया के लोग इसे खाने में इस्तेमाल करते आ रहे हैं. चक्र फूल का उपयोग दक्षिण भारतीय व्यंजनों में सर्वाधिक किया जाता है. चाइनीज कुजीन तो इसके बिना बन ही नहीं सकती हैं. आइए जानते हैं इसके खाने के क्या हैं फायदे.

    - चक्र फूल यानी स्टार एनिस में एनेथॉल नाम का रसायन होता है. इसका स्वाद मुलेठी के जैसा होता है.
    - इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस, विटामिन ए, विटामिन सी के साथ ही कई तरह के गुणकारी तत्व पाए जाते हैं.
    - चक्र फूल पेट संबंधी बीमारी को हमेशा के लिए खत्म कर देता है. पेट की बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को सब्जी में चक्र फूल डालकर खाना चाहिए.
    - इसके सेवन से स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है. यह शरीर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देता है.
    - अगर शरीर के किसी हिस्से में चोट लग जाए या फिर सूजन आ जाए तो चक्र फूल का तेल लगाने से ठीक हो सकती है.
    - किसी भी मौसम में होने वाली सर्दी, खांसी में इसे खाना लाभकारी हो सकता है.
    - इतना ही नहीं यह मुंह से आने वाली दुर्गंध भी कम कर सकता है.
    - चक्र फूल की चाय पीने से दर्द, सूजन, एसिडिटी, गैस, कब्ज और अपच में राहत मिलती है.
    - ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं को चक्र फूल जरूर खाना चाहिए.
    - खाने में इसका इस्तेमाल करने से टेंशन, मोनोपोज, ब्रोंकाइटिस और डायबिटीज के लक्षण कम होते हैं.
    - चक्र फूल पाचन शक्ति को बढ़ाता है. साथ ही शरीर में होने वाली ऐठन को कम करता है.
    - इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल पुलाव , बिरयानी बनाने में खड़े मसाले के रूप मे किया जाता है.
    - वहीं इसे कई तरह के सूप में भी डाला जाता है.
    - चक्रफूल का इस्तेमाल जैम बनाने में किया जाता है.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    3


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए